रमना (गढ़वा)/राहुल कुमार
रमना प्रखंड के रमना-डंडई मार्ग के समीप चुंदी मे नवनिर्मित बाबा चुन्दीश्वरनाथ शिव मंदिर में स्थापित शिव लिग की प्राण प्रतिष्ठा सह रुद्र यज्ञ को लेकर रविवार को गाजे-बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में काफी संख्या में महिलाएं व कन्या शामिल हुई।भवनाथपुर के पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव भी अन्य लोगों के साथ कलश यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान हर-हर महादेव के नारे से पूरा चुंदी गांव गूंज उठा।इस दौरान कलश यात्रा में शामिल महिलाए व श्रद्धालु मंदिर परिसर से चलकर चुंदी गांव होते हुए भागोडीह स्थित फटहा नदी पहुंचे।जहां यज्ञाचार्य के द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ कलश मे जल भरा गया।इसके बाद श्रद्धांलु मंदिर परिसर में पहुंचे।जहां आचार्य अनंत श्री विभूषित प्रपन्नाचार्य जी महाराज के द्वारा यज्ञशाला मे कलश का स्थापना कराया गया।इसके साथ ही पांच दिवशीय यज्ञ आरंभ हो गया।यज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष संतोष साह ने बताया कि सोमवार को पंचांग पूजन तथा यज्ञशाला प्रवेश,24 जनवरी को अग्नि स्थापना,26 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा तथा 27 जनवरी को पूर्णाहुति,महाभंडारा के साथ यज्ञ समाप्त हो जाएगा।कलश यात्रा मे प्रदीप कुमार सिंह,मुक्तेश्वर पांडेय के साथ यज्ञ आयोजन समिति के रामप्यारे प्रजापति, प्रमोद कुमार सिंह, विष्णु देव प्रजापति, गुलाबचंद साह,राकेश विश्वकर्मा, रमेश साह,गोविंद साह, अकलु साह, शंभू यादव,महेंद्र पाल, रामजन्म परहिया,एस कुमार प्रजापति,लालमुनि साह,अशर्फी साह,बिरेंद्र पाल, मोहन साह, अनिल राम,राजू प्रजापति, धनंजय साह, कालीचरण साह,नागेंद्र पाल,विष्णुदेव प्रजापति सहीत कई लोग शामिल हुए।
Advertisement







Users Today : 25
Total Users : 350118
Views Today : 26
Total views : 503721