भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
प्रखण्ड अंतर्गत मकरी पंचायत के बगही टोला के सेविका ने बीडीओ सह प्रभारी सीडीपीओ पर घर का ताला तोड़ने का आरोप लगाते हुए विधायक, प्रखण्ड प्रमुख, थाना प्रभारी को आवेदन सौपकर कार्यवाई की मांग किया है। आवेदन में सेविका अनिता देवी ने उल्लेख किया है कि 18 जनवरी को साढ़े तीन बजे निर्माणाधीन आंगनबाड़ी भवन का काम करा रही थी। बीडीओ सर की आने की सूचना पर घर गयी। घर का चाभी मेरे पति दुकान पर ले गए थे। यह बात हमने सीडीपीओ को बताई। बावजूद उसके अनुसूचित जाती की महिला समझ कर ग्रामीणों के समक्ष घर का ताला तोड़ दिए। जिस से मेरा गांव में मान सम्मान को ठेंस पहुंची है। सेविका ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र का समय 8 बजे से एक बजे तक ही है। सेविका ने जांचों उपरांत सीडीपीओ पर कारवाई करने के मांग किया है।
वही इस संबंध में सीडीपीओ ने बताया कि केंद्र जांच करने गए थे। सेविका द्वारा केंद्र की चाभी नही देने पर कर्मियों से ताला तोड़वा कर स्टॉक पंजी का जांच किया। जिस में स्टॉक कम था। सेविका से स्पस्टीकरण पूछा गया है।
Advertisement







Users Today : 26
Total Users : 350119
Views Today : 27
Total views : 503722