बांका/विराट सिंह
बेलहर प्रखंड के विश्वकर्मा धौरी में हो रहा रुद्रा क्लब का आख़री सेमीफाइनल मुकाबला में *NCC* नॉगाई का सामना *MCC* मकवा से हुआ।टॉस जीतकर *MCC* मकवा ने पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया और उनका निर्णय पहले पावरप्ले तक तो काफी सफल रहा, और *2* ओवर में ही *2* विकेट झटक कर *NCC* को बैकफुट पर धकेल दिया। फिर बल्लेबाजी करने आए रितेश ने शानदार *26* गेंदों पर *6* चौके एवं *5* छक्कों की मदद से *57* रन का ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपने टीम के ऊपर बने दबाव को खत्म किया और अपने टीम के लिए अच्छा योगदान दिया। *NCC* नॉगाई के तरफ से बंटी ने *9* गेंदों पर *3* छक्के की मदद से *18* रन बनाए, विवेक ने *28* गेंदों पर *4* चौके एवं *3* छक्के की मदद से *40* रन बनाए, संतोष ने *10* गेंदों पर *18* रन, पीयूष ने *8* गेंद पर *21* रन की छोटी लेकिन उपयोगी पारी खेला। मकवा की टीम ने *15* ओवर में नॉगाई के आठ बल्लेबाज को पवेलियन भेज चुका था। फिर उसके बाद कृष्णा और प्रणब नाम के तूफान के आगे *MCC* मकवा बैकफुट पर चले गए। कृष्णा ने शानदार *21* गेंदों पर *3* चौके एवं *5* छक्के की मदद से *47* रन, और प्रणब ने *9* गेंदों पर *3* चौके एवं *3* छक्के की मदद से ताबड़तोड़ *31* रनों की पारी खेलकर टीम का स्कोर *20* ओवर में *262* पहुंचा दिया जो कि अभी तक का सबसे उच्चतम स्कोर हुआ। *MCC* मकवा के तरफ से गेंदबाजी करते हुए शुभम सिंह, बेदी, आलोक और शुभम यादव ने *2-2* विकेट झटके। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी *MCC* मकवा की टीम की शुरुआत काफी खराब रही निरंतर विकेट गिरते रह जाने के कारण टीम के ऊपर दबाव काफी बढ़ गया। मकवा के तरफ से वन मैन आर्मी रहे कप्तान गुलशन जिन्होंने शानदार *20* गेंदों पर *5* चौके एवं *6* छक्कों की मदद से *59* रनों की ताबड़तोड़ पारी खेला। दूसरे सफल बल्लेबाज रहे अंकुर जिन्होंने *14* गेंदों पर *27* रन की पारी खेली लेकिन टीम को जीतनहीं दिला पाए। और पूरी टीम *14* ओवर में *159* रन पर सिमट गई। *NCC* के तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रहे रितेश जिन्होंने *5* शिवम ने *3* और संतोष ने *2* विकेट अपने नाम किया। शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले रितेश को मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया।
Advertisement