भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
प्रधानमंत्री आवास योजना का पैसा लेकर आवास नही बनाने वाले 99 लाभुकों के ऊपर प्रखंड विकास पदाधिकारी जयपाल महतो के निर्देश पर आवास कॉर्डिनेटर सिराज अहमद द्वारा भवनाथपुर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। बीडीओ जयपाल महतो ने बताते की प्रखंड में दो वर्षों से अधिक पैसा लेकर लाभुकों द्वारा आवास शुरू नहीं किए गए हैं। सरकारी पैसे का लाभुकों द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना का राशि न लेकर मकान नहीं बनाने वालों लाभुकों का खैर नहीं। जिसमे नं लाभुक की घोर लापरवाही उजागर होती है। इसके बावजूद भी अन्य
लाभुक यदि समय पर आवास नही बनाते हैं तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की की जाएगी। प्राथमिकी दर्ज होने वाले लाभुकों में भवनाथपुर पंचायत के उषा देवी, नकी भुइयां, सुशीला देवी, अरसाली उतरी के विजय सिंह, कामेश्वर राम, मनोज राम, अरसली. दक्षिणी के विनय कुमार यादव, रामवृक्ष सिंह, शांति देवी, विनय यादव चपरी पंचायत के अखिलेश चौबे, अनुज चौबे, मीना देवी, मकरी के राजू राम, बुद्ध राम, लालमुनि उरांव, सिंदुरिया के राजेंद्र साह आनंद पासवान, बनसनी के बिगन यादव, उमेश यादव, सुबोध पाठक, पंडरिया के लीलावती देवी आदि शामिल हैं।
Advertisement







Users Today : 26
Total Users : 350119
Views Today : 27
Total views : 503722