भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
बनसानी के भंवरिया टोला में बीते छह दिनों से अपने पति आनन्द यादव के घर पर धरना दे रही नेहा कुमारी को को इंसाफ मिल गया है। उसके ससुरालवालों ने उसे अपना लिया है। मीडिया में लगातार खबर चलने और थाना प्रभारी प्रभारी सतीस महतो के प्रयास से बुधवार को उसका पति आनन्द घर लौट आया है। साथ ही नेहा के ससुराल वालो ने उसे अपना लिया है। बताते चले कि बीते छह दिनों से नेहा आनन्द के घर के बाहर अपने पति आनन्द को पाने के लिए धरना दे रही थी।
आनन्द ने बताया कि बोकारो में नेहा को छोड़कर जाने का मुख्य कारण आर्थिक तंगी थी जिससे मै काफी परेशान था। पैसे के कारण मै बिना बताए छतीसगढ़ के रायगढ़ चला गया था, वहां काम कर रहे था। इसी बीच नेहा के द्वारा भवनाथपुर आ कर थाने में मेरी गुमसुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर दी गई थी। जिसके कारण मुझे वापस आना पड़ा। मै और मेरे घर वाले भी नेहा को अपना लिए है। नेहा ने भी बताया कि अब मेरा पति व ससुराल वाले मुझे स्वीकार कर लिए है, अब कोई दिक्कत नही है। मै मीडिया व प्रसाशन को धन्यवाद करती हूं।
Advertisement








Users Today : 11
Total Users : 349267
Views Today : 18
Total views : 502500