पटना/हिंदुस्तान की आवाज़
बिहार में एक अजीब मामला सामने आया है। परीक्षा केंद्र में 500 लड़कियों के बीच परीक्षा दे रहे एक लड़का डर के मारे बेहोश हो गया।
बिहार बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में परीक्षार्थी मनीष शंकर अजीब सांसत में फंस गया। बिहारशरीफ के ब्रिलिएंट कान्वेंट स्कूल में सिर्फ छात्राओं के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया था।
मनीष का सेंटर भी इसी स्कूल में आवंटित किया गया था। जैसे ही वह परीक्षा केंद्र के अंदर गया, देखा कि इस केंद्र में 500 परीक्षार्थियों के बीच वह अकेला लड़का है। जिससे वह अकेला पाकर असहज हो गया। उसकी तबियत बिगड़ने लगी। गणित का परीक्षा चल रहा था। परीक्षा के दौरान ही वह असहज महसूस करते बेहोश गया। आनन फानन में उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी हालत स्थित बनी हुई है।
यह केंद्र बिहारशरीफ के अल्लामा इकबाल कालेज की छात्राओं के लिए निर्धारित किया गया है। मनीष ने बताया कि उसने विज्ञान विषय से इंटर की परीक्षा का फार्म भरा था। अतिरिक्त विषय के तौर पर गणित लिया था। बुधवार को जब वह परीक्षा केंद्र पहुंचा तो वहां एक भी छात्र को न देख पहले ही घबराहट हुई। मुख्यद्वार पर कई बार मेरे प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) की जांच की गई, फिर परीक्षा भवन में अंदर जाने दिया गया।
*इतनी लड़कियों के बीच परीक्षा देने की साहस मुझमें नही*
परीक्षा देने के दौरान उसे सर दर्द होने लगा। जिसके बाद वह बेहोश हो गया। इलाज के दौरान उसने बताया कि इतने लड़कियों के बीच उसमें परीक्षा देने की साहस नही है। अब वह अगले बार परीक्षा देगा।
*फार्म भरते वक्त हुई होगी गलती*
इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद ने बताया कि परीक्षार्थी ने आनलाइन फार्म भरने के समय में ही मेल की जगह फीमेल भर दिया होगा। इस कारण उसका केंद्र यहां निर्धारित कर दिया।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 8
Total views : 502616