भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
राष्ट्रीय कांग्रेस एवं इंटक यूनियन के बैनर तले तुलसीदामर खदान समूह के मजदूरों और सेल के विस्थापितों ने प्रखण्ड कार्यालय परिसर में अपने 18 सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि सह इंटक जिला अध्यक्ष सुशील चौबे ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रखण्ड एवं अंचल के कर्मी पूरी तरह से मनमानी कर रहे हैं कर्मियों के द्वारा पैसा लेकर दूसरे का जमीन को बिना लिखे मोटेसन कर दिया जाता है मोटेसन में भी बिना पैसे लिए कोई मोटेसन नही हो रहा है। सभी अधिकारी कर्मी भ्रस्ट हो गए हैं। सेल पर हमला बोलते हुए कहा कि भ्रस्ट अधिकारियों के कारण एवं यहां के अधिकारियों के मनमानी के कारण विस्थापितों को नौकरी नही दिया गया और खदान को भी बंद कर दिया गया। कर्मियों, मजदूरों, विस्थापितों की मांग को लेकर आज कार्यक्रम कर रहे हैं। अगर सेल के द्वारा विस्थापितों को तंग करने का प्रयास किया गया तो इट से बजा देंगे वहीं विस्थापित संघर्ष समिति के प्रखण्ड अध्यक्ष ने कहा कि अगर सेल के द्वारा विस्थापितों के जमीन पर जेसीबी चला गया तो मिट्टी तेल डाल कर आग लगा देंगे इस लिए सेक के अधिकारियों को चेतावनी है कि विस्थापितों के भूमी जाने की प्रयास नही करे।
*क्या है मांग*
बीएसएल द्वारा संचालित भवनाथपुर खदान समूह के तुलसीदामर डोलोमाइट खदान एवं घघरा चुना पत्थर खदान को पुनः चालू कर रोजगार उपलब्ध कराया जाए।
डोलोमाइट में कार्यरत स्टोन ब्रेकर, डम्फर लोडर, बैगन लोडर, ड्राइवर, खलासी, ऑपरेटर, हाइवा ऑपरेटर, ड्रिलिंग ऑपरेटर, पे लोडर ऑपरेटर मुंशी सुपरवाइजर कर्मियों को फूल एण्ड फाइनल सेटलमेंट का लाभ दिलाई जाए। भवनाथपुर एवं नगर उत्तरी दोनों अंचल के विस्थापितों को बी एस एल को हस्तांतरित भूमि पर अगर खदान बंद करने का निर्णय लिया गया है तो रैयतों को उसकी भूमी वापस किया जाए। सेल द्वारा विस्थापित रैयतो को 20-20 डिसमिल पुनर्वास हेतु जमीन उपलब्ध कराई जाए। क्योकि सेल द्वारा विस्थापित के उपरांत सभी भूमिहीन हो गए हैं तथा सेल द्वारा नौकरी भी नही दी गई है। जिन विस्थापितों को भूमी अधिग्रहण के आलोक में मुआवजा भुकतान नही हुआ है उन्हें नई डर से मुआवजा की राशी भुकतान कराई जाए। वन भूमि में निवास करने वाले अनुसूचित जनजाति परिवार को उनके दावे के अनुसार भूमी पटा देकर स्वामित्व का अधिकार प्रदान की जाए। मनरेगा भेंडर के मनमानी के कारण सभी लाभुकों को सामग्री का रुपए नही मिल रहा है इस लिए भेंडर पर प्रभावी नियंत्रण आवश्यक करने की प्रक्रिया की जाए सहित मांग शामिल हैं।
कार्यक्रम के अध्यक्षता कांग्रेस के प्रखण्ड अध्यक्ष सह सिंदुरिया मुखिया नंदलाल पाठक, संचालन दीपक जायसवाल ने किया। सभा को संबोधित इंटक के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, प्रदेश सचिव बबन पासवान,प्रदेश इंटक सचिव रविन्द्र नाथ तिवारी, कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ओवेदुला अंसारी, गढ़वा जिला प्रभारी सत्यनारायण सिंह, मजदूर नेता शमभू राम, प्रदीप राउत,रामलखन राम, सहित कई लोगों ने संबोधित किया। इस मौके पर जितेंद्र चौबे, बाला यादव, जितेंद्र पाठक, वीरेन्द्र चौबे, उपेन्द्र चौबे, धर्मेन्द्र गुप्ता, सत्येंद्र साह, शिला देवी, राम पति देवी, उर्मिला देवी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता, विस्थापित, मजदूर उपस्थित थे।
Advertisement