भवनाथपुर: प्रमुख व उपप्रमुख ने बनसानी पंचायत में चल रहे विभिन्न योजनाओं का किया जांच, अनियमितता उजागर

भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
प्रखंड प्रमुख शोभा देवी ने उप प्रमुख पिन्टू टोप्पो के साथ वनसानी पंचायत में विभिन्न मद से क्रियान्वित योजनाओं का जांच किया। जिसमें सभी योजनाओं में संवेदक द्वारा बड़े पैमाने पर अनिमियतत्ता बरते जाने का मामला सामने आया है।
प्रमुख ने सबसे पहले वनसानी पंचायत अंतर्गत रोहिनियां ठीका टोला स्थित 15 वें वित्त मद से निर्माणरत आंगनबाड़ी केंद्र भवन का निरीक्षण किया,जिसमें विभागीय मिलीभगत से संवेदक द्वारा धड़ल्ले से घटिया सामग्री का प्रयोग किये जाने का मामला सामने आया। वहीं योजना में कार्य कर रहे मिस्त्री की उमवि रोहिनियां में छठीं कक्षा में पढ़ने वाली नबालिग बेटी अनार कुमारी भी काम कर रही थी,पूछने पर मिस्त्री ने कहा कि कोई आदमी नहीं मिला इसलिए काम पर लगाना पड़ा। वहीं प्रमुख के समक्ष योजना में कार्य करा रहे संवेदक तथा मिस्त्री ने खुद से स्वीकार किया कि योजना में लग रहे ईंट निम्न गुणवत्ता वाली है,तथा बगल के नाले से निकाले गए मिट्टीयुक्त बालू है। जिसपर प्रमुख ने कार्य की गुणवत्ता में सुधार लाने की नसीहत दी।
प्रमुख ने पीएचडी विभाग से करीवा माटी के समीप निर्माणरत जलमीनार का निरीक्षण किया,इसमें में भी संवेदक द्वारा निम्न गुणवत्ता वाला बालू और ईंट का प्रयोग किया जा रहा था। कार्य में लगे मिस्त्री लुधुक पासवान ने बताया यह सही कार्य नहीं कराया जा रहा है,इसमें गुणवत्ता वाली सामग्री का प्रयोग नहीं किया जा रहा है,हलांकि हमभी ठेकेदार से बोले थे कि अच्छा ईंट और बालू लाइये, लेकिन नहीं लाये,तो मजबूरी में हमको काम करना पड़ रहा है।
फिर प्रमुख ने आरईओ विभाग से रोहिनियां में निर्माणरत कालीकरण सड़क में रोहो टोला में निर्माणाधीन कलभट योजना का निरीक्षण किया। जहां पर कलभट में मुंशी मनोहर साह की देखरेख में कार्य कर रहे मजदूर ब्रम्हदेव यादव,नथु भुईंया,अवधेश राम आदि ने बताया कि कलभट में लगने वाला बालू बगल के नाले से निकाला हुआ है,तथा बोल्डर वन भुमि से निकासी किया हुआ है। सबने कहा कि जो सामग्री हमें मिल रही है,उससे कार्य कर रहें हैं,लेकिन उक्त सामग्री के प्रयोग से कलभट की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। प्रमुख ने सभी योजनाओं के वरीय पदाधिकारी को पत्राचार करने की बात कही। उन्होंने कहा ऐसी योजनाओं के क्रियान्वयन से क्या फायदा जिसका कोई भविष्य ही नहीं है। प्रमुख ने दोषी पर कारवाई हेतु विभागीय पत्राचार करने की बात कही।
वन भूमि से बोल्डर की ढुलाई में संलिप्त लोगों पर होगी कारवाई:प्रभारी रेंजर
रोहिनियां सड़क में कलभट निर्माण में वन भुमि से लाये गये बोल्डर के संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी रेंजर प्रमोद कुमार ठाकुर ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जांचोपरांत संलिप्त लोगों को चिन्हित कर उनपर कारवाई की जाएगी।

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!