भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
आनंद मार्ग प्रचारक संघ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय योग साधना शिविर एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति द्वारा औषधि विहीन उपचार कार्यक्रम का उद्घाटन आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सह विधानसभा प्रत्याशी जयराम पासवान ने फिता काट कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों को औषधि पौधा दे कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सभा का संबोधित करते जयराम पासवान ने कहा कि सभी मनुष्य के लिए योग बहुत जरूरी है आज के दौर में सभी मनुष्य योग एवं प्राकृतिक से दूर भाग रहे है। इसी का नतीजा है कि आज बहुत सारी बीमारियां हमारे बीच उत्पन्न हो रही है । अगर आज योग शुरू नहीं करते हैं तो आने वाले समय में बहुत सारा कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। आज से अगर योग करते हैं तो हमारा शरीर निरोग रहेगा। कोई बीमार ना उत्पन्न हो इसलिए प्रतिदिन इंसान को सुबह में उठ जाना चाहिए तथा योग करना चाहिए आने वाला समय में योग के अलावा कोई रास्ता नहीं रहेगा। वही इस कार्यक्रम मे आने का आग्रह किया। कार्यक्रम का व्यवस्थापक के रूप मे सच्चिदानंद गुप्ता नेपाल साव तथा योग प्रशिक्षक अवनिद्रा आचार्य एवं शंकर प्रिय राम थे। वही कार्यक्रम में उमाशंकर चौबे, रामाशीष विश्वकर्मा, रम्प्यारे राम, पारस चौबे, ओम विश्वकर्मा, शंकर राम, उमेश राम,आनंद ठाकुर, ऋषि कुमार साहू सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
Advertisement