रमना (गढ़वा ) राहुल कुमार
थाना क्षेत्र अंर्तगत मड़वनिया पंचायत के कोरगा गांव निवासी बिंदु मेहता का 24 वर्षीय पुत्र इंद्रजीत सिंह ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना छतीसगढ़ के कोरवा जिलान्तर्गत बालखोह गांव की है। इंद्रजीत वही ननिहाल में रहकर एक निजी कम्पनी में काम करता था। चर्चा के अनुसार इंद्रजीत कोरवा के कुछ लोगो से कर्ज ले रखा था।कर्ज वापसी के लिए लोग दबाव बना रहे थे।जिससे तंग आकर उसने बुधवार की रात घर के अहाते में स्थित महुआ के पेड़ में कुर्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार की सुबह शव के गांव पहुचते ही परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया।इंद्रजीत का अंतिम संस्कार सतबहिनी स्थित मुक्तिधाम पर किया गया।मुखाग्नि बाबा रघुबीर मेहता ने दी। मौके पर समाजसेवी चुन्नू सिंह,मुकेश कुमार,शंकर चन्द्रवँशी,सुनेश्वर मेहता,नंदू मेहता,बीरेंद्र मेहता,लालमन सिंह कुशवाहा,सुभाष मेहता,सुरेश मेहता सहित कई लोग मौजूद थे।
Advertisement