भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
बाजार मुख्य पथ से देवी धाम मुख्य सड़क तक निर्माण हो रहे पथ की शुक्रवार को आरईओ विभाग के जेई विनोद कुमार ने जांच किया। इस दौरान स्थल पर मौजूद ग्रामीण सुनील सिंह, छोटू सिंह, बुचुल राम, गौरव कुमार सिंह आदि ने जेई से सड़क का कार्य स्टीमेंट के मुताबिक कराने आग्रह किया। ग्रामीणों ने कहा कि जब-जब गांव में सड़क का निर्माण होता है, तब-तब ठेकेदार मनमानी करके चल जाता है। जिसका खामियाजा हम ग्रामीणों को भुगतना पड़ता है। इसलिए इस बार सड़क निर्माण में गुणवत्ता से समझौता नहीं करेंगे। जिसपर जेइ विनोद कुमार ने मौजूद ठेकेदार नीतीश कुमार को स्टीमेट के मुताबिक कार्य कराने का निर्देशित किया। उन्होंने संवेदक को सड़क में पहले बेड बनाकर सड़क और उसका फ्लैक भरवाने, गिट्टी की मात्रा को बढाने, पानी की पटवन कर उसपर रोलर चलाकर ही कार्य को आगे बढ़ाने को कहा। मौके पर ग्रामीणों को संवेदक ने जानकारी देते हुए कहा कि उक्त सड़क में पांच कलभट लगाना है। उसे जरूरी के मुताबिक लगाया जाएगा। जेई और संवेदक ने ग्रामीणों को आश्वत किया किया कि सड़क की गुणवत्ता का पूरा ख्याल रखकर ही कार्य कराया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी विधायक भानु प्रताप शाही द्वारा दी गई है।
आपको बता दें कि 1 करोड़ 72 लाख की लागत से बनने वाली पीसीसी पथ की आधारशिला बीते 31 जनवरी को विधायक भानु प्रताप शाही द्वारा रखी गई थी। जिसमें संवेदक ने तीन-चार दिन पहले ही कार्य प्रारंभ किया था।
Advertisement