बिशुनपुरा(गढ़वा)/राजु सिंह
एक ओर सरकार जहां गरीब परिवारों को मकान बनाने में पैसा अड़चन नही आये इसके लिए पीएम आवास के तहत पैसा दे रही है, वही स्वयं सेवक सरकार के इस महत्वपूर्ण योजना को रिश्वत की भेंट चढ़ाना चाहते है। ऐसा ही मामला अमहर खास पंचायत के पतागड़ा में देखने को मिला है। जहाँ स्वयंसेवक द्वारा आवास योजना की प्रगति रिपार्ट और फोटो खींचने के नाम पर 5000 रुपये मांगने का आरोप सामने आया है। पतागड़ा खुर्द निवासी लाभुक प्रतिमा देवी पति राजेन्द्र राम ने इसकी शिकायत मौखिक रूप से बीडीओ, मुखिया, आवास कोर्डिनेटर के पास की है। लेकिन अभी तक कोई समाधान नही निकल पाया है। मामले में सुनीता देवी ने कहा कि एक तरफ सरकार द्वारा हमलोगों को आवास पूरा करने का दबाव दिया जा रहा है। थाना में केस करने की कारवाई की जा रही है। दूसरी तरफ पंचायत स्वयंसेवक उमेश गुप्ता द्वारा फोटो खींचने के नाम पर 5000 रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है। लाभुक प्रतिमा देवी ने इस पर कारवाई की मांग की है।
प्रखंड क्षेत्र में प्रशासन द्वारा जल्द आवास पूर्ण करने का दवाब लाभुकों पर दिया जा रहा है। पैसा लेकर आवास पूर्ण नही करने वाले 67 लाभुकों पर केस भी किया गया। ऐसे में स्वयंसेवक पर इस तरह का आरोप बहुत गंभीर मामला है।
वहीं स्वयंसेवक उमेश गुप्ता से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि डिले आवास के सूची में नाम होने के कारण विभाग के द्वारा लाभुक के नाम से हमें नोटिस प्राप्त हुआ था, जो लाभुक को घर जाकर दिये थे। लाभुक द्वारा लगाये गय आरोप बेबुनियाद है। हमारे पास लाभुक अभी तक कोई सूचना नही दिए हैं। आवास का फोटो खिंचवाने की बात तो दूर हमें यह भी नहीं पता है कि उनका आवास बना है या नहीं।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 32
Total views : 503727