भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
थाना क्षेत्र के कैलान पंचायत के बहेरवाखाड़ी टोला निवासी सुदर्शन यादव के 28 वर्षीय पुत्र शिवकूमार यादव की मौत सोमवार को कुआँ में गिरने से हो गई।
परिजनों ने बताया की शिवकुमार यादव अपने मोटर से गेहूं पटाने के लिए सोमवार सुबह लगभग 11 बजे दिन में कुआँ पर बिजली के तार चढ़ाने के दौरान बिजली का करंट लगने से कूप में गिरा जिस से उसकी मौत हो गई। ख़बर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। शव को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ गई।
घर के करीब डेढ़ सौ मीटर के दूरी पर कुआ है ।शिवकुमार को मोटर का तार चढ़ाने के क्रम में बिजली की झटका लगने से सूखे कुआँ में गिर गया। परिजनों का कहना है कि गिरने से सर में चोट लग गई जूस से उसकी मौत हो गई।प्रशासन एवं ग्रामीणों के मदत से शव को कुआँ से निकाला गया। शिवकुमार यादव ने अपने पिछे पत्नी व दो पुत्र छोड़ गया। परिवार वाले को रो रो कर बुरा हाल है। उपस्थित मुखिया सुकनी देवी रामप्रताप यादव सुरेन्द्र यादव बिमलेश यादव विजय यादव राजेश्वर यादव राजमोहन यादव,जानकारी मिलते ही मौके पर थाना के एसआई सहदेव साह, फिलिप टोपनो दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमास्टम हेतु गढ़वा भेजा।
Advertisement