रमना(गढ़वा)राहुल कुमार
रमना थाना क्षेत्र से होकर गुजरी एनएच 75 सड़क पर चट्टनिया चौपाल के समीप दो मोटर साईकिल के आमने सामने की टक्कर मे दोनों मोटर साईकिल के चालक घायल हो गए।घायलों मे शामिल रमना थाना क्षेत्र के टंंडवा निवासी दिपक विश्वकर्मा और सपही निवासी शंभू उरांव शामिल है ।घटना स्थल पर पहले से मौजूद स्थानिय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ केंद्र रमना मे भर्ती कराया। जहां चिकित्सक एसके रवि द्वारा दोनों का इलाज किया गया। एसके रवि के मुताबिक दोनों की स्थिति खतरे से बाहरहै। चोट लगी है। जिसका इलाज किया जा रहा है।
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 9
Total views : 502617