भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
प्रखण्ड क्षेत्र के बुका के डीलर उमेश यादव के खिलाफ एक महिला लाभुक सीता देवी ने बीडीओ सह एमओ को आवेदन देकर राशन कार्ड फाड़ने व दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए कारवाई की मांग किया है। लाभुक के आवेदन के आलोक में बीडीओ ने डीलर से स्पस्टीकरण मांगा है। महिला लाभुक ने आवेदन में कहा है कि डीलर उमेश यादव द्वारा मनमानी ढंग से जनवितरण प्रणाली दुकान का संचालन करते है। जब राशन बांट रहा था तो मैं भी वहां राशन लेने गयी थी। डीलर द्वारा मेरा राशनकार्ड फाड़ दिया गया। और गाली-गलौज देते हुए मुझे वहाँ से भागने को कहा। नही भागने पर जान से मार देने की धमकी भी दिया। इस संबंध में बीडीओ सह एमओ जयपाल महतो ने कहा कि डीलर उमेश यादव से महिला लाभुक के आवेदन के आलोक में 24 घंटे के अंदर स्पस्टीकरण की मांग किया गया है। स्पस्टीकरण के बाद आगे के कारवाई के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी को प्रतिवेदित किया जाएगा।
वही इस संबंध में एसडीओ आलोक कुमार ने कहा कि अगर डीलर द्वारा ऐसा किया गया है तो, यह गंभीर मामला है। इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जांच के बाद मामला सत्य पाया जाता है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 31
Total views : 503726