भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
जिला परिषद सदस्य रंजनी कुमारी द्वारा जिला परिषद अध्यक्ष शांति देवी गढ़वा की अध्यक्षता में आयोजित जिला परिषद की बैठक की कार्यवाही मे भवनाथपुर क्षेत्र के शिक्षा व चिकित्सा के मामले को प्रमुखता से उठाया गया।
जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में उच्च शिक्षा से वंचित हरिजन, आदिवासी, आदिम जनजाति व अन्य पिछड़ा वर्गों के नक्सलवाद गतिविधि के कारण लंबे समय से वंचित भवनाथपुर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय रोहिनियां एवं मध्य विद्यालय कैलान को अपग्रेड करते हुए उच्च शिक्षा की व्यवस्था उपलब्ध कराने की मांग रखी। वहीं चिकित्सा क्षेत्र में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर में नए एक्सरे मशीन लगावाकर क्षेत्र के टिबी मरीजों एवं अन्य मरिजों को एक्सरे उपलब्ध कराने की आवाज उठाई। जिस पर जिला परिषद की बैठक में सर्वसम्मति से उक्त मांगों को भवनाथपुर उपेक्षित क्षेत्र की उक्त सभी जनहित में उपयोगी मांगों को कराने का प्रस्ताव पारित किया गया। भवनाथपुर जिला परिषद सदस्य शर्मा रंजनी की बैठक में उठाई गई उक्त मांगों को उप विकास आयुक्त – सह – मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद गढ़वा के ज्ञापांक 115 (मु) जि. प. दिनांक 30 – 11- 022 को अनुपालन प्रतिवेदन जिला शिक्षा पदाधिकारी गढ़वा एवं शैल्य चिकित्सा पदाधिकारी गढ़वा को भेजा जा चुका था। जिसका अनुपालन अभी तक नहीं हो सका है । जिसका होना क्षेत्र के जनहित में अति आवश्यक है। ऐसी परिस्थिति में शर्मा रंजनी द्वारा पुनः जिला शिक्षा पदाधिकारी गढ़वा एवं शैल्य चिकित्सा पदाधिकारी गढ़वा को जिला परिषद बैठक में पारित सभी प्रस्तावों को अनुपालन कराते हुए भवनाथपुर क्षेत्र वासियों को शिक्षा एवं चिकित्सा से संबंधित सभी मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने की अनुशंसा की गई है।
Advertisement