रमना (गढ़वा )/राहुल कुमार
सिलीदाग पंचायत की मुखिया अनीता देवी ने मंगरा मौजा और सिलीदाग मौजा में लम्बित पड़े सहिया चयन को जल्द से जल्द कराने हेतु अनुमंडल चिकित्सा पदाधिकारी नगर उंटारी को आवेदन देकर चयन का आग्रह किया है। ज्ञात हो कि असैनिक शल्य चिकित्सक प्रमुख चिकित्सा पदाधिकारी गढ़वा के आदेशानुसार रमना प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत सिलीदाग में तीन सहिया का चयन पंचायत के मुखिया की अध्यक्षता में बैठक कर पूरी प्रक्रिया का पालन करते हुए बिना किसी विवाद /व्यवधान के चयन कराने हेतू आदेश प्राप्त हुआ था l उक्त आदेश के आलोक में मुखिया अनीता देवी द्वारा दिनांक 18.09.2022 को ग्राम मंगरा हेतु एवं दिनांक 19.09. 2022 को ग्राम सिलिदाग हेतु पंचायत सचिवालय सिलिदाग के सभागार में आम सभा का आयोजन किया गया था l लेकिन ग्रामीणों के विरोधाभास हो जाने के कारण सहिया चयन प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी थी। चयन हेतु बिटिटी से संपर्क किया गया ,लेकिन सहिया चयन नहीं हो सका। जिस कारण स्वास्थ्य सम्बन्धित जागरूकता में समस्या को देखते हुए,मुखिया द्वारा गुरुवार को अनुमंडल चिकित्सा पदाधिकारी नगर उंटारी को पत्र देकर लम्बित सहिया चयन प्रक्रिया को जल्द से जल्द कराने हेतु अनुरोध किया गया है l
Advertisement








Users Today : 10
Total Users : 348926
Views Today : 11
Total views : 501913