रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
रमना थाना क्षेत्र के सिलीदाग गांव मे भटक कर पहुंचे हिरन को ग्रामीणों ने पकड़ कर वन विभाग के टीम को सुपुर्द कर दिया। जानकारी के मुताबिक शनिवार के सुबह सिलीदाग मे लक्ष्मण राम के सरसों के खेत में छुपे हिरण को देखकर बच्चे शोर मचाने लगे। शोर सुनकर हिरन भागने लगा भागने चक्कर में नागेंद्र राम की चारदीवारी को छलांग मारते हुए घर में जाकर छिप गया। गांव में हिरण घुसने की सूचना जैसे ही लोगों को मिली हिरण देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। भागने के क्रम में हिरण के चेहरे पर चोट के भी निशान उभर आए हैं। जिससे रक्त स्राव हो रहा था। ग्रामीणो की सूचना पर पहुंचे रमना वन परिसर के प्रभारी वनपाल ध्रुप कुमार, वनरक्षी प्रवीण कुमार शुक्ल हिरन को जब्त करते हुए रमना वन परिसर ले आए है।ध्रुप कुमार ने बताया कि हिरन भयभीत है। भागने के क्रम मे चेहरा मे चोट लगी है। जिसका इलाज कराया जा रहा है।वरीय अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। निशानिर्देश मिलने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी
Advertisement