बिलासपुर(गढ़वा)/विनोद मिश्रा
महाशिवरात्रि पर्व क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई। पर्व को लेकर श्रद्धालुओं का भगवान भोले नाथ पर सुबह से जलाभिषेक करने के लिए भारी भीड़ लगी रही। साथ ही क्षेत्र के बीरबल बिलासपुर व झारखण्ड सिमा से लगे विंढमगंज रेग्गड़ा शिव मंदिर परिसर में मेले का आयोजन किया गया था। ग्रामीण अंचलों से आए लोगो ने मेले का आनंद उठाया।

उक्त तीनों मेला स्थलों पर सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह एलर्ट मोड में दिखाई दी।इस अवसर पर सभी गांव में स्थापित मंदिरों पर श्रद्धालुओ ने जलाभिषेक के साथ फूल, बेलपत्र अर्पित कर परिवार में खुशहाली की कामना किया।
इस क्रम में सगमा प्रखण्ड के बीरबल गाँव मे पहलीबार मालिया नदी के तट स्थित सूर्य मंदिर परिसर में बीरबल के मुखिया इंद्रजीत कुशवाहा द्वारा मेले का उद्घाटन शंकर भगवान व सूर्य भगवान की प्रतिमा की पूजा अर्चना कर मेले की शुरुआत किया। बीरबल में पहली बार मेला लगने से आस पास के ग्रामीणों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
जबकि बिलासपुर में एनएच 75 स्थित बजरंग बली मंदिर के पास मेला का आयोजन किया गया।
इसी प्रकार विंढमगंज के रीगड़ा शिव मंदिर पर लगे मेले के कारण एनएच 75 पूरी तरह जाम रही। जिसमे विंढमगंज थाने के इंस्पेकर मनोज कुमार ठाकुर पुलिस बल के साथ भीड़ को नियंत्रित करने में लगे हुए थे।
Advertisement