भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
उपायुक्त के सख्त निर्देश के बावजूद प्रशासन की मिलीभगत से भवनाथपुर एवं केतार थाना क्षेत्र के विभिन्न नदियों और नालों से बालू माफिया खुलेआम बड़े पैमाने पर अवैध तरीके से बालू की उठाव कर सरकारी योजनाओं से लेकर निजी कार्यों में ऊंचे दामों पर बेच कर सरकारी राजस्व का चूना लगा रहें हैं।
आपको बता दें कि भवनाथपुर के ढढरा नदी,मकरी, बरवारी, झगराखांड़,कैलान सहित केतार के पंडा नदी से बालू माफियाओं द्वारा खुलेआम बालू की उठाव कर भवनाथपुर के सरकारी योजनाओं से लेकर निजी कार्यों के लिए लाकर गिरा रहें हैं। इतनी बड़े पैमाने पर बालू की किये जा रहे ढुलाई के बाउजूद भी इसपर प्रशासन की नजर नहीं है।जबकि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल करने सहित चोरी चबारी रोकने के लिए पुलिस गश्ती भी करती रहती है,इसके बाउजूद पुलिस की नजर बालू माफियाओं की ओर नहीं गई,इससे पुलिस की ओर उंगली उठना लाजमी है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि केतार क्षेत्र के नदियों से बालू की उठाव कर बालू लदे ट्रैक्टर फर्राटे भरते हुए 15 किमी की दूरी तय करते हुए भवनाथपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न योजनास्थल पर गाड़ी पहुंचती है,लेकिन इनपर नजर न तो केतार थाना के कर्मियों की नजर जाती है,और न ही भवनाथपुर थाने के कर्मियों की।
वहीं अवैध बालू लेकर जाने में तेज रफ्तार में ट्रैक्टर चलाने से आये दिन घटना दुर्घटना भी होते रहती है। इसके बाद भी एक भी बालू माफियाओं के खिलाफ कारवाई प्रशासन नहीं करती है,जिससे बालू माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।
इस संबंध में पूछे जाने पर श्रीबंशीधर एसडीओ आलोक कुमार ने कहा कि मामले की जानकारी नही है जांच जो भी इस कार्य मे संलिप्त है उनके ऊपर कारवाई किया जाएगा।
Advertisement