भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत कैलान पंचायत में पीसीसी पथ निर्माण का पंचायत के मुखिया सुकनी देवी ने विधिवत पूजा अर्चना व नारियल फोड़कर शिलान्यास किया। जहां पीसीसी सड़क निर्माण को लेकर जानकारी देते हुए मुखिया सुकनी देवी ने कहा कि यह सड़क 15वें वित्त आयोग से राशि के अंतर्गत निर्माण की जाएगी। इसकी लागत लगभग दो लाख पचास हजार रुपये होगी।उक्त सड़क बिर कुँवर स्थान से सुरेंद्र यादव के घर तक निर्माण किया जाएगा।
इस दौरान उन्होंने पीसीसी सड़क निर्माण का शिलान्यास करते हुए कहा कि गांव की सड़क निर्माण से गांव का विकास होता है। इससे इस सड़क निर्माण के हो जाने से सड़क पर चलने वाले ग्रामीणों को सुविधा होगी। इधर मौके पर ग्रामीणों ने कहा कि सड़क नहीं होने के कारण हम सभी ग्रामीणों को बरसात के दिनों में इस सड़क से पार होने में काफी परेशानी हो रही थी। वही अब इस सड़क के बन जाने से हमारी समस्या दूर हुई। ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया सुकनी देवी का सड़क निर्माण को लेकर धन्यवाद किया। मौके पर राम प्रताप यादव, उपमुखिया सुरेंद्र यादव, संजय यादव, भीम यादव, सुजीत यादव, वार्ड सदस्य पप्पू सिंह रामाधार यादव, मानिक यादव, सहित कई लोग उपस्थित थे।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 33
Total views : 503728