भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
20 सूत्री अध्यक्ष इंद्रदेव बैठा पर बुका गांव के पनियाही टोला निवासी महेश भुइयां ने रिश्वत लेने का आरोप लगाया है। महेश ने इस संबंध में बीडीओ जयपाल महतो को आवेदन दे कर 20 सूत्री अध्यक्ष पर कूप एवं पशु शेड दिलाने के नाम पर 34500 रुपये रिश्वत लेने की बात कही है।
20 सूत्री अध्यक्ष इन्द्रदेव बैठा पर पहले भी इस तरह का आरोप लग चुका है।
महेश भुइयां ने बताया कि एक साल पूर्व मेरे से 20 सूत्री अध्यक्ष ने कूप एवं पशु शेड दिलाने के नाम पर 34500 रुपए लिया था। अभी तक कूप नही दिलाया। जब पूछते है तो आज-कल बोल के टाल रहे हैं। वही भवनाथपुर पंचायत निवासी दिनेश पासवान ने बीडीओ से कहा कि मेरे सामने महेश भूइयां ने 20 सूत्री अध्यक्ष इंद्रदेव बैठा को 34 हजार 500सौ रुपया कूप एवं शेड दिलवाने के नाम पर दिया था। 20 सूत्री सदस्य शशि दुबे ने बीडीओ से जांच कर जो भी दोषी है, उनपर कार्रवाई कि मांग किया है। उन्होंने कहा कि गरीबों से पैसा लेकर योजना दिलवाने कि बात कही जा रहीं है, जिससे सरकार कि छवि खराब हो रहीं है। आपको बता दे कि पूर्व में भी एक एनएम हना तिर्की की बहन से व एक जेई से पार्टी के कार्यक्रम कराने के नाम पर पैसे मांग करने का ऑडियो वायरल हुआ था। इस मामले को लेकर दोनो लोंगो द्वारा 20 सूत्री अध्यक्ष इंद्रदेव बैठा के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गयी थी।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 33
Total views : 503728