भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
उपशिक्षा सचिव ओमप्रकाश तिवारी मंगलवार को प्लस टू विद्यालय के साथ तीन विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्लस टू विद्यालय में बीते छह माह से चले आ रहे शिक्षकों के बीच विवाद को लेकर जानकारी लिया। सभी विवादों को खत्म कर बेहतर शैक्षणिक माहौल बनाने का निर्देश शिक्षकों दिया। उन्होंने विवाद को लेकर तीन शिक्षकों से स्पस्टीकरण पूछा है। उन्होंने शिक्षकों से कहा कि आप एक सम्मानित पद पर है। आपकी पूर्ण जिम्मेवारी है कि छात्रों के बीच शिक्षा का माहौल बनाया जाए। उपसचिव ने चल रहे चार दिवसीय प्रशिक्षण का भी जायजा लिया। राजकीय बुनियादी विद्यालय में निरीक्षण के दौरान अव्यवस्था देखकर उपसचिव ने नाराजगी जाहिर किया। शिक्षकों की लापरवाही को देखते हुए तीनो शिक्षकों को अन्यत्र विदयालय में ट्रांसफर करते हुए अन्य शिक्षक को पदस्थापित करने का निर्देश बीईईओ विजय पांडेय को दिया। निरीक्षण के दौरान उपसचिव कस्तूरबा गाँधी आवासीय विद्यालय भी गए। यहां छात्राओं द्वारा विधिवत बुके व परेड के साथ स्वागत किया गया। उपसचिव ने इस बीच क्लास में छात्राओं से क्लास के दौरान विषयक पूछ-ताछ किया। स्कूल के व्यवस्था से उप सचिव संतुष्ट दिखे।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 33
Total views : 503728