भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने मुख्य पथ से बेलपहाड़ होते साव टोला तक कालीकरण व पीसीसी पथ निर्माण 2करोड़ 40 लाख की लागत से का शिलान्यास किया।
इस मौके पर विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि बेलपहाड़ी के लोगों की चिरपरिचित मांग यह सड़क थी । कहा कि विधायक को 37 किमी सड़क मिलता है,लेकिन हेमंत सरकार में मुझे 15 किमी सड़क मिला है।
हम बूथ जितने के उदेश्य से हम दिनरात काम करते हैं। चुनाव के वक्त साव टोला पर गये थे,उस समय लोगों ने सड़क की मांग की थी,और सड़क आपलोगों के लिए ले आये हैं। विकास के जनता जनप्रतिनिधि चुनती है। पहले सड़क की क्या दशा थी,आप सब लोगों से छूपी नहीं है। हमारे बनाये हुए सड़क पर राजा-महाराजा आकर हमें गाली देने का काम करते हैं।
आपको तय करना है कि विकास वाला जनप्रतिनिधि या झूठ बोलकर जनता की सब्जबाग चाहिए।
आठ माह पहले इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के लिए सांसद से मिलकर सर्वे करके राज्य सरकार के पास भेजने का काम किया,लेकिन मुख्यमंत्री कुंडली मारकर बैठे हुए हैं,हमलोगों ने कॉरिडोर इसलिए बनाया था,जिससे यहां की जनता का स्तर उठ सके। राज्य सरकार नहीं चाहती कि कॉरिडोर भवनाथपुर बने। बालू को सोना बनाकर रख दिया है सरकार। वहीं गाड़ी पकड़ने के नाम दोहन करने का काम किया जा रहा है। ब्लॉक अंचल कार्यालय में घूसखोरी चरम पर है मैंने वादा किया था कि क्षेत्र में 24घंटे बिजली दूंगा, आज क्षेत्र में 20 घंटे बिजली मिल रहीं है। झगराखांड में 70करोड़ कि लागत से पावर ग्रिड बन रहा है 2014 में भवनाथपुर में हेमंत सोरेन ने पॉवर प्लांट का झूठा शिलान्यास किया था।
हमने भवनाथपुर को कभी धोखा नही दिया। विधायक ने कांग्रेस और जेएमएम पर हमला बोलते हुए कहा कि घाघरा माइंस, तुलसीदास माइंस, सेल बंद हो गए कांग्रेस एवं जेएमएम के सरकार में। कार्यक्रम का अध्यक्षता एवं संचालन प्रतिनिधि जयप्रकाश यादव ने किया।
इस मौके पर भगत दयानद यादव, लक्ष्मण राम, अनिल चौबे, मनोज पहाडीया, संजय यादव, साकेत चौबे,धनंजय साव, ब्रजेश चौबे, बिपिन चौबे,प्यारे मोहम्मद,शैलेश चौबे, लालू ठाकुर, इंद्रदेव बैठा,उपस्थित थे।
Advertisement







Users Today : 26
Total Users : 350119
Views Today : 27
Total views : 503722