श्री बंशीधर नगर/उपेंद्र कुमार
महदेइया में बनने वाले फायर बिग्रेड भवन का शिलान्यास विधायक भानू प्रताप शाही ने किया। उक्त भवन 5 करोड़ की लागत से बनना है। शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि वे इस निक्कमी सरकार में भी खुद के संघर्ष के बदौलत लगातार विकास योजनाओं को स्वीकृति दिलाने का काम कर रहे है। फायर बिग्रेड बन जाने से आगजनी से होने वाला नुकसान कम होगा। उनका प्रयास क्षेत्र को खुशहाल बनाना है। कार्यक्रम में विधायक भानु ने हेमंत सरकार द्वारा स्कुल और स्कूल ड्रेस हरा रंग करने पर जमकर हमला बोला। कहा कि स्कूल ड्रेस हरा कर हेमंत सरकर स्कुल को मदरसा बनाना चाहती है। यह पाकिस्तान नही है, जहाँ हरा रंग चलेगा। इस दौरान उन्होंने पूर्व विधायक अनंत प्रताप देव पर भी जमकर हमला बोला। कहा कि विधायक रहते क्षेत्र में कोई काम अनंत प्रताप देव नही करा पाए। अब क्षेत्र में मुझे गाली देते चल रहे हैं। लेकिन जनता जबाब देगी। कार्यक्रम को वरिष्ठ नेता शारदा महेश प्रताप देव, लक्ष्मण राम, अजय प्रताप देव, राकेश चौबे, लवली आंनद सहित अन्य लोगो ने संबोधित किया। मौके पर मंडल अध्यक्ष विकास पांडेय, भाजयुमो अध्यक्ष विक्रांत सिंह उर्फ सोनू सिंह, विधायक प्रतिनिधि अशोक सेठ, लालमोहन यादव, ओमप्रकाश गुप्ता, प्रमुख उर्मिला देवी, रविंद्र पासवान, संजय कांस्यकार, अभिषेक चौबे, महमूद आलम सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
Advertisement







Users Today : 8
Total Users : 349915
Views Today : 9
Total views : 503446