श्री बंशीधर नगर/उपेन्द्र कुमार
सिविल सर्जन कार्यालय में हंगामा और सदर अस्पताल के डीएस डॉ अवधेश सिंह के साथ मारपीट की घटना के बाद दूसरे दिन भी स्वास्थ्यकर्मियों का आंदोलन जारी रहा। अनुमंडलीय अस्पताल में ओपीडी सेवा पूर्ण रूप से ठप्प रही। जिस कारण मरीजो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मरीज इलाज के लिए भटकते रहे। हालांकि अस्पताल में इमरजेंसी सेवा चालू रही।

वही दूसरी ओर दूसरे दिन निजी क्लिनिक भी आंदोलन में शामिल हो गए हैं। निजी क्लीनिक के चिकित्सकों ने काला बिल्ला लगाकर कार्य किया।निजी स्किनीक के डॉक्टर भी अनुमंडलीय अस्पताल पहुंच कर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। चिकित्सको ने कहा कि जबतक दोषियों पर कार्यवाई नही होती तबतक आंदोलन जारी रहेगा। इस तरह गुंडई बर्दास्त नही किया जाएगा। धरना प्रदर्शन में शामिल होने वालों में डीएस डॉ सुचित्रा कुमारी, डॉ शशिकांत शुक्ला, डॉ निशीथ नीरव, डॉ सिद्धनाथ प्रसाद सहित कई डॉक्टरों का नाम शामिल है।
Advertisement







Users Today : 8
Total Users : 349915
Views Today : 9
Total views : 503446