भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
कनीय विद्युत अभियंता गुणवंत कुमार के नेतृत्व में गांव में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाकर बिजली चोरी करने के आरोप में 12 लोगों के खिलाफ भारतीय विद्युत अधिनियम के तहत हरिहरपुर ओ पी में जेई ने केस दर्ज कराया है। साथ ही सभी लोगों पर 97हजार 900 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है।
थाना में जिनपर केस दर्ज किया गया है उनमें हुरका निवासी ममता देवी 12000हजार,मेरौनी निवासी दिनेश तिवारी 9हजार 600सौ, हरिहरपुर निवासी अनिल राम 9हजार 600सौ , हरिहरपुर निवासी सोमारु राम 7हजार 200सौ, हरिहरपुर निवासी सज्जन कुमार 7हजार 200सौ , हरिहरपुर निवासी रामपवन राम 7हजार 200सौ , हरिहरपुर निवासी गोरख राम 7हजार 200सौ , हरिहरपुर निवासी अयोध्या राम 7हजार 200सौ, लोहरगाड़ निवासी कुलावति देवी10हजार 200सौ, लोहरगाड़ निवासी मंगन मेहता6000हजार, लोहरगाड़ निवासी रामनाथ शर्मा 8हजार 500सौ, लोहरगाड़ निवासी संजय मेहता 6000हजार के शामिल है। छापेमारी दल में सहायक विद्युत अभियंताधीरेन्द्र कुमार, अमल राय, धुननु मेहता, सूर्यदेव मेहता
आदि शामिल थे।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 33
Total views : 503728