केतार(गढ़वा)/हिंदुस्तान की आवाज़
ग्राम पंचायत परती कुश्वानी की मुखिया मुन्नी देवी द्वारा परती ग्राम में रविवार की सुबह राहुल टू व्हीलर रिपेयरिंग सेंटर का उद्घाटन फीता काट कर किया गया। इस अवसर पर दुकान के संचालक केदारनाथ यादव ने बताया कि हमारे यहाँ हिरो, होण्डा, टीवीएस, बजाज, यामहा, सुजुकी आदि कंम्पनीयों के दो पहिया गाड़ी की रिपेरिंग व सर्विसिंग किया जाता है। साथ ही सभी तरह के स्पेयर पार्ट भी उपलब्ध है। इस मौके पर मिस्त्री चन्द्रिका प्रजापति, रंजय यादव(वार्ड सदस्य), प्रभुनाथ राम, मनोहर उराव(वार्ड सदस्य), संतोष प्रजापति, नागेंद्र प्रजापति, सत्येंद्र ठाकुर शिव प्रसाद, राजेंद्र सिंह (बी डी सी)सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
Advertisement