भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
होली और शब ए बरात पर्व शांतिपूर्ण मनाने को लेकर मंगलवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सीओ रामा शंकर श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, प्रबुद्धजनों ने बैठक में हिस्सा लिया। सीओ रामा शंकर श्रीवास्तव ने कहा की होली पर्व एवं शब ए बरात पर्व शांतिपूर्ण आपसी प्रेम सद्भाव पूर्वक मनाने की अपील की गई। थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने कहा की परस्पर प्रेम भाव पुर्वक शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की। कहा कि होली पर्व के दौरान हुड़दंग फैलाने वाले को खैर नहीं, अफवाहों से लोग दूर रहे। किसी तरह के समस्या थाना क्षेत्र में ग्रामीणों के बीच आऐ तो प्रशासन को तुरंत सूचित करें प्रशासन आपके साथ है। होली के दिन पुलिस की टीम नियमित रूप से गश्त करेगी। शांति समिति के बैठक में लोगों ने थाना प्रभारी से होली के तीन दिन पहले शराब पर पूर्ण रूप से बंदी करने की बात कही एवं पुलिस पेट्रोलिंग हर जगह हो इसकी मांग कि।कार्यक्रम का संचालन वरुण विहारी यादव ने किया। शांति समिति के बैठक में एएसआई अभिमन्यु सिंह, मुनेश्वर राम विरोधी, फिलिप टोपनो, सीआई इंतिखाब आलम, प्रमुख शोभा देवी,.जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा, मधुलता कुमारी, सिंदुरिया पंचायत के बीडीसी संजू देवी, उप प्रमुख पिंटू टोपनो,विधायक प्रतिनिधि सुनील सिंह,अनुमंडल विधायक प्रतिनिधि दयानन्द सोनी,चपरी पंचायत मुखिया शैलेश चौबे, भवनाथपुर पंचायत की मुखिया बेबी देवी, कैलान पंचायत मुखिया सुकनी देवी,उप मुखिया वैश खा,उमेन्द्र यादव, मंडल अध्यक्ष जयप्रकास यादव,झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मनोज यादव, विनोद सिंह,संजय यादव, के डी चौबे, रामप्रताप यादव,बीडीसी चंदन ठाकुर,हाजी शेख सराजूद्दीन, शंभू सेठ, दीपक वर्मा,प्रदीप गुप्ता, नेपाल साह,बाला यादव, सूर्यकात कुमार, सुनील यादव, गुप्तेश्वर प्रसाद, अब्दुल अंसारी,अख्तर अंसारी,सालाहुद्दीन अंसारी, सफीक अंसारी, याकूब अंसारी, शमशेर आलम,सहित कई लोग उपस्थित थे।
Advertisement






Users Today : 3
Total Users : 349311
Views Today : 3
Total views : 502567