भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
तालाब के पास विवादित जमीन पर बने घर व झोपड़ी को एक पक्ष के के लोगो द्वारा दिन दहाड़े जेसीबी मशीन लगाकर गुरुवार को धवस्त कर दिया गया। पीड़ित द्वारा पुलिस को दूरभाष पर इसकी शिकायत पुलिस को की गई। पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए घटना स्थल से जेसीबी मशीन व दोनो पक्षो को थाना ले लाया गया है। खबर लिखे जाने तक थाना में कोई करवाई नही की गई है ।थाना प्रभारी रामेस्वर उपाध्या ने बताया कि सूचना के आलोक में मशीन व दोनो पक्षो को थाना बुलाया गया है अभी तक लिखित शिकायत नही मिली है मामला जमीनी विवाद से जुड़ा है ।
केया है मामला बताते चले कि पांच दशक पूर्व पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा भवनाथपुर में वतर्मान में तालाब के पास मुख्य पथ में अपना कार्यालय भवन बनाने के लिए रैयतों से लगभग पांच एकड़ जमीन अधिगिरिहित किया गया था जिसका मुवबजा भी लोंगो को मिल चुका था परन्तु समय बीतते के सात पीडब्लूडी बिभाग के द्वारा कोई निर्माण कार्य उक्त भूमि पर आज तक नही किया गया ।जिससे अधिग्रहित जमीन को जमीन मालिक जोतकोड करते रहे ।इसके बाउजूद समय के साथ जमीन का वेल्लू बढ़ गया और लोंगो के द्वारा उक्त जमीन को फर्जी तरीके से स्टाम्प पेपर व रजिस्ट्री कर खरीद बेच करने लगे ।इसी भूमि में रैयत चपरि निवासी स्व राम खेलावन साह के द्वारा खाता संख्या 170 में पांच प्लाट में अपने बेटी दमाद के नाम 1983 बिक्री नामा किया गया था ।जिसमे स्व राम खेलावन साह के पुत्र विजय गुप्ता से गांव के ही विश्वनाथ साह को 25 हजार रु में बेटी की शादी के नाम पर वर्ष 2005 में स्टाम्प पर जमीन बिक्री किया गया था ।और दूसरी ओर विजय गुप्ता व तीन अन्य भाइयों के द्वारा अपने बहनोई कृष्णा प्रसाद ,राम प्रवेश गुप्ता ,मदन गुप्ता विरजु गुप्ता बहनों के नाम वर्ष 2018 में रजिस्ट्री की गई थी ।वर्तमान में विश्वनाथ साह के द्वारा उक्त प्लाट पर एक पके का सेड नुमा कमरा बनाया गया था जिसे विपक्षी पार्टी के द्वारा गुरुवार को जेसबी मसीन् लगाकर घर को तोड़ दिया गया है ।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 33
Total views : 503728