भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
प्रखण्ड क्षेत्र में पलायन करने गए मजदूरों का शव आने का सिलसिला जारी है। गुरुवार को एक दिन में प्रखण्ड में दो शव को आने से क्षेत्र में गमगीन माहौल हो गया। पहला शव भवनाथपुर के बुका गांव के भुइयां टोला निवासी सुनील भुइयां का शव जब आया तो शव को घर पहुचते हीं पूरे गांव में शोक का लहर दौड़ गया। परिजनों द्वारा बताया गया कि सुनील तीन माह पूर्व ही गुजरात के बारूच गया था वहाँ अचानक तबियत खराब होने से उसकी मौत हो गई। जिसके बाद गुरुवार को अहले सुबह शव बुका गांव पहुँचा। शव को देखने ग्रामीणों एवं जन प्रतिनिधियों का ताता लग गया। मौके पर झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज प्रसाद यादव एवं मुखिया बेबी देवी ने दाह संस्कार के लिए आर्थिक सहयोग किया। वहीं अनुमंडल विधायक प्रतिनिधि दयानंद सोनी, विधायक प्रतिनिधि सुनील सिंह ने आर्थिक सहयोग करते हुए अम्बेदकर आवास, परिवारिक लाभ एवं पेंशन दिलाने की बात कही। सुनील भुइयां अपने पीछे दो बच्चे एवं पत्नी को छोड़ गया। सुनील भुइयां के परिवार में कमाने वाला एकलौता था सुनील भुइयां अत्यंत गरीब था मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता उसके मौत के बाद परिवार अनाथ हो गए। वहीं दूसरा शव प्रखण्ड क्षेत्र के सरईया गांव के उदय साह का शामिल है उदय साह दो माह पूर्व महाराष्ट्र के हिंदुस्तान कॉपरेशन लिमिटेड में काम करने गया था अचानक उसके पेट मे दर्द हुआ जिसके बाद साथ लोगो के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि उदय का आर्थिक स्थिति ठीक नही है जिसके ओ पलायन कर मजदूरी कर के परिवार का भरण पोषण करता था उसके मृत्यु के बाद बाल बच्चे अनाथ हो गए हैं उनके सहारे के लिए अब कोई नही बचा ओ अपने पीछे दो बच्चा एवं पत्नी को छोड़ गया। मौके पर मुखिया पति अनील चौबे, झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष मनोज यादव, जिला परिषद रंजनी शर्मा, पूर्व विससूत्री ब्रजेश सिंह ने पहुच कर परिवार के लोगो को सांत्वना देते हुए दुख के घड़ी में ढाढस बंधाया वहीं मुखिया अनिल चौबे ने आर्थिक सहयोग करते हुए परिवारिक लाभ दिलाने, पेंशन दिलाने की बात कही।
Advertisement