भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
प्रखण्ड क्षेत्र से पलायन करने गए बुका निवासी मजदूर सुनील भुइयां के शव घर आने के बाद भवनाथपुर बीडीओ जयपाल महतो को सूचना मिलने पर गुरुवार के शाम सुनील भुइयां के घर पहुच परिजनों को सांत्वना देते हुए दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया। परिजनों के द्वारा बताया गया कि सुनील भुइयां तीन माह पूर्व ही गुजरात के बारूच गया था, वहाँ अचानक तबियत खराब होने से उसकी मौत हो गई। जिसके बाद गुरुवार को अहले सुबह शव बुका गांव पहुँचा। परिजनों ने बीडीओ से बताया कि सुनील भुइयां घर का इकलौता कमाने वाला था अनील भुइयां के मृत्यु से दो छोटे- छोटे बच्चे एवं बीबी अनाथ हो गए उनके सहारा के लिए कोई नही बच्चा। जिसके बाद बीडीओ ने कहा कि सरकारी प्रावधान से परिवारिक लाभ, पेंशन, अम्बेदकर आवास, दोनों बच्चों का दो-दो हजार प्रति माह पेंशन से जोड़ने की बात कही। श्रम मित्र नागेंद्र शर्मा ने आर्थिक सहयोग किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री आवास कोडिनेटर सिराज अहमद, अशोक कुमार, राम गुलाम राउत, दिलीप पासवान, रामशंकर मेहता, रमेश राउत, रामलाल पासवान, किशोर पासवान सहित कई लोग उपस्थित थे।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 32
Total views : 503727