श्री बंशीधर नगर/उपेंद्र कुमार
बंशीधर महोत्सव की तैयारी को लेकर प्रशासन पूरी तरह से रेस हो गयी है। वही आम लोगो मे भी महोत्सव के समय निर्धारित होने के बाद उत्साह देखा जा रहा है। मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीओ आलोक कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में महोत्सव को भव्य बनाने के लिए उपस्थित लोगों ने अपने-अपने विचार रखे। एसडीओ ने कहा कि गौरव की बात है कि बंशीधर महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन में सबकी सहभागिता जरूरी है। इस आयोजन को जिले और प्रदेश ही नही बल्कि देश स्तर का सबसे सफल आयोजन बनाना है। एसडीओ ने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर कार्यक्रम को लेकर तैयारी जारी है। लेकिन स्थानीय लोग भी इसमें अपनी तरफ से सहयोग कर इसे भव्य बनाने में योगदान दें। उन्होंने लोगो से महोत्सव के सफल आयोजन के लिए सबसे सुझाव मांगा। मौजूद लोगों ने शहर की साफ-सफाई, मंदिर जाने वाले सभी सड़को की सफाई, नाली निर्माण, स्ट्रीट लाइट की दुरूस्त व्यवस्था करने, शहर को जाम से मुक्ति दिलाने सहित अन्य सुझाव दिए। वही इस दौरान स्थानीय स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित करने पर बल दिया गया। महोत्सव के पहले दिन शोभायात्रा निकालने की बात कही गयी। शहर के सभी जर्जर बिजली पोल-तार को दुरुस्त करने की बात भी लोगो ने कहा। इसके अलावे स्टेशन रोड, मेन शहर, आयोजन स्थल, मंदिर जाने वाले सड़क के दोनों ओर आकर्षक लाइट से सजावट करने की बात कही गयी। एसडीओ ने शहरवासियों से अपने-अपने घरों को एक समान पेंटिंग करने का अपील किया। वही महोत्सव के दौरान शाम में दीवाली की तरह सभी घरों को लाइट से स्थानीय लोग सजायेंगे। एसडीओ ने स्थानीय लोगो से एक कमिटी बनाकर काम करने की बात कही। बैठक में पूर्व मंत्री रामचंद्र केशरी, कार्यपालक दंडाधिकारी अजय तिर्की, नगर पंचायत अध्यक्ष विजयालक्ष्मी, उपाध्यक्ष लता देवी, प्रमुख उर्मिला देवी, सांसद प्रतिनिधि बिजय ओझा, झामुमो जिला उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर पांडेय, 20 सूत्री अध्यक्ष शैलेश चौबे, भाजपा नेता लक्ष्मण राम, मुकेश चौबे, अमरनाथ पांडेय, ईश्वरी पांडेय, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष ब्रजेश चौबे, ईश्वरी चौधरी, भोलू कुमार, अनुप निराला सहित कई लोग मौजूद थे।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 32
Total views : 503727