भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
थाना क्षेत्र अंतर्गत कैलान पंचायत टोला अमवाडीह में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया है। मृतक स्व मोहन कोरवा का पुत्र सुरेश कोरवा (28 वर्ष) है। मृतक के पत्नी ने बताया कि रात्रि में शराब पीकर घर आए और हम लोग को मारपीट करने लगे और बाहर भगा दिय इनके डर से अपने बच्चे को लेकर कोरहटिया टोले में चली गई, जब सुबह आई तो देखी की वे घर के कंडी में स्टॉल के फंदे लगाकर लटके हुए थे मैं उन्हे देख चिल्लाने लगी जिसे आसपास के लोग आए और फंदे से उतारा तो देखा मृत्यु हो चुका था,।जानकारी मिलते ही थाना के एसआई सहदेव साह ने अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे । शव को पोस्टमार्टम हेतु गढ़वा भेजवाया इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि रामप्रताप यादव, उपमुखिया सुरेंद्र यादव,अनिल यादव ,राजमोहन यादव,मथुरा साह,सूर्य देव यादव,लालबिहारी साह, शक्ति सिंह ,उमेश यादव, संजय यादव, सहित लोग उपस्थित थे
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 33
Total views : 503728