रमना(गढ़वा )/राहुल कुमार
कैशपार माइक्रो क्रेडिट संस्था द्वारा रविवार को संस्था परिसर मे कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला मे सदस्यों को वित्तीय जागरूकता तथा उनके हितो को ध्यान मे रखते हुए आरबीआई के द्वारा जारी नये दिशानिर्देश के बारे मे जानकारी दिया गया।मौके पर मुख्य अथिति के तौर पर मौजूद झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक शाखा रमना के सहायक शाखा प्रबंधक निशा कुमारी ने बताया कि आनलाईन वित्तिय लेनदेन करने वाले लोगो को हमेशा जागरुग रहना चाहिए।ओटीपी और पासकोड किसी को देने से परहेज करे।तथा आरबीआई के द्वारा जारी दिशानिर्देश का अनुपालन करे।मौके पर डीआरओं वीरेंद्र यादव, डीआरएम सरोज कुमारी ने भी सदस्यों के बीच वित्तिय जागरुगता की जानकारी दिया।इस अवसर पर सीएचआईबी श्री राम,एआरओं जय सिंह, शाखा प्रबंधक,केंद्र प्रबंधक के साथ कई लोग मौजूद थे।
Advertisement






Users Today : 3
Total Users : 349311
Views Today : 3
Total views : 502567