धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
पुलिस ने सड़क सुरक्षा के तहत कर्पूरी चौक के समीप सोमवार को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान के तहत बिना हेलमेट, बिना ड्राइविंग लाइसेंस, ट्रिपल लोड बाइक चालकों को थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने फुल माला पहनाकर भविष्य में ऐसी गलती नही करने के लिए जागरूक करते हुए चेतावनी भी दिया। थाना प्रभारी ने कहा कि दूसरी बार पकड़े जाने पर चालान काटते हुए कानूनी कारवाई करने की बात कही। थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने बताया कि सड़क सुरक्षा के तहत लगातार चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान लोगो को सड़क सुरक्षा के तहत जागरूक किया जा रहा है, ताकि दुर्घटना होने से बचाया जा सके उन्होंने कहा की कम उम्र के लोगो को वाहन चलाना गैर कानूनी है, वैसे लोगों को पकड़े जाने पर करवाई किया जायेगा उन्होंने चालकों को निर्देश दिया की मोटर साइकिल चलाते समय हेलमेंट जरूर पहने,ट्रिपल लोडिंग नही चले,शराब या नशीली पदार्थ का सेवन करके वाहन नही चलाए तथा यातायात नियमों का पालन के लिए ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य दस्तावेज साथ लेकर चलने की चेतवानी दी गई
Advertisement






Users Today : 6
Total Users : 349347
Views Today : 9
Total views : 502617