भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
वन विभाग की टीम ने गुप्त सूचना पर शनिवार की शाम बरडीहा थाना क्षेत्र अंतर्गत के कोल्हुआ गाँव में तस्करी के लिए रखा हुआ एक ट्रक प्रतिबंधित खैर का लकड़ी को जब्त किया है। जब्त उक्त लकड़ी कीमत करीब साढ़े तीन लाख रूपये आंकी जा रही है, जिसे वन विभाग द्वारा भवनाथपुर वन कार्यालय परिसर में लाकर रखा गया है।
इस की जानकारी देते हुए फॉरेस्टर अनिल गिरी ने बताया की बरडीहा थाना क्षेत्र के विभिन्न गाँवों में रैयती और वन भूमि में लगे खैर के पेड़ को लकड़ी तस्करो द्वारा कटाई कराकर उसे दूसरे राज्यों में बेचने हेतु लगभग एक ट्रक खैर का बोटा बरडीहा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गाँव में रखा हुआ था। गुप्त सूचना पर वन विभाग की टीम वहाँ पर पहुंचकर तस्करी के लिए रखा हुआ उक्त लकड़ी को जब्त करते हुए भवनाथपुर वन कार्यालय परिसर में लाया गया। छापामारी दल में वनरक्षी दयाशंकर सिंह, हेमंत पांडेय, सचित कच्छप, ओमप्रकाश उरांव,भीम पासवान, अमृत यादव आदि शामिल थे।
Advertisement





Users Today : 2
Total Users : 349333
Views Today : 2
Total views : 502598