रमना (गढ़वा )/राहुल कुमार
जय गुरु देव धर्म प्रचारक संस्था व ट्रष्ट मथुरा के प्रमुख पंकज जी महाराज शनिवार को रमना पहुंचे। इस दौरान अनुयायियों ने उनका गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत किया। विदित हो कि रविवार को दिन के 12 बजे से मड़वनिया पंचायत भवन के समीप महाराज जी का सत्संग व प्रवचन का कार्यक्रम प्रस्तावित है। जानकारी देते हुए कार्यक्रम के प्रभारी सह छतीसगढ़ संस्था प्रमुख डॉ कमल सिंह पटेल ने बताया कि महाराज जी जय गुरुदेव आश्रम मथुरा से 14 मार्च को अपने 33 दिवसीय जनजागरण यात्रा पर निकले है। इसी क्रम में वे फिरोजाबाद,औरेया,कौशाम्बी एवं सोनभद्र होते हुए यहां पधारे है। यात्रा का उद्देश्य शाकाहार,सदाचार,मद्यनिषेध, आध्यात्मिक और वैचारिक क्रांति, प्रभु प्राप्ति की सरल साधना एवं अच्छे समाज का निर्माण करना है। श्री पटेल ने जिलेवासियों से सत्संग सह प्रवचन कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की है। मौके पर डॉ कुंवर व्रजेश सिंह,मृत्युंजय झा,रणविजय सिंह,राजेन्द्र सिंह,सुदामा तिवारी,अवधेश सिंह,जयंत कुमार सिंह,अमित कुमार सिंह,ब्रजेश कुमार,मीनू सिंह,आदित्य मेहता ,छठु साह सहित कई लोग मौजूद थे।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 32
Total views : 503727