भवनाथपुर। कोल इंडिया द्वारा आयोजित 26 मार्च को मैराथन दौड़ में गढ़वा जिला के भवनाथपुर प्रखंड के सिंदुरिया पंचायत से तीन प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें जिसमें अंजली कुमारी ने 10 किलोमीटर का दौड़ लगाया जो 2 घंटे का था उसको उसने 56 मिनट में पूरा किया, दूसरे प्रतिभागी के रूप में सिंबल कुमारी जो 58 मिनट में पूरा की एवं 5 किलोमीटर की दौड़ में आलोक कुमार सिंह ने हिस्सा लिया जो 25 मिनट में पूरा किया। इनलोगों ने अपने क्षेत्र का मान सम्मान बढ़ाया,इसके लिए भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने अपने आवास पर खिलाड़ियों को शाल एवं मेडल देकर सम्मानित किया। विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा कि आप लोगों इस क्षेत्र का बहुत मान बढ़ाया है, इससे और भी प्रतिभा निखर कराएगी। आशा करता हूं कि आगे आप और क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे। इस सम्मान कार्यक्रम में सिंदुरिया पंचायत के मुखियानंदलाल पाठक, उप मुखिया वैश खा, मनु उपाध्याय,प्रदीप गुप्ता, कोच के रूप में संजय कुमार चौहान, अवधेश कुमार, प्रेम प्रकाश रमन सहित कई लोग उपस्थित थे।
Advertisement








Users Today : 35
Total Users : 350128
Views Today : 38
Total views : 503733