भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
व्यवसायी संघ द्वारा भवनाथपुर हीरो एजेंसी के समीप गुरुवार की शाम कार्यक्रम के आयोजन कर कमेटी के सदस्यों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के शुरुआत में व्यवसाई संघ के द्वारा मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक भानु प्रताप शाही, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य रंजनी शर्मा, भवनाथपुर पंचायत के मुखिया बेबी देवी, थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय, अनुमंडल विधायक प्रतिनिधि दयानन्द सोनी, एवं बीडीसी चंदन ठाकुर को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। वहीं मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने भी व्यवसाई संघ के सदस्यों एवं सभी जुलूस एवं झांखी निकलने वाले कमेटी के पांच-पांच सदस्यों को अंग वस्त्र ओढा कर सम्मानित किया। इस मौके पर विधायक भानु प्रताप शाही ने कहा राजनीतिक तुस्टीकरण करने वाले ढोल, नगाड़ा एवं डीजे बजाने पर रोक लगा दिया था। लेकिन एक जुट हो कर डोल, नगाड़ा डीजे के साथ अपना पर्व मनाया। इसी तरह हमलोगों को अपने धर्म के रक्षा के लिए एक जुट रहना होगा। जब कभी भी आसुरी शक्ति सनातन धर्म को नष्ट करने की कोशिश करती है तो श्री राम एवं भगवान कृष्ण जन्म लिए हैं इस धरती पर। उसी प्रकार दिल्ली में 56 इंच के सीना वाले मोदी एवं बगल के यूपी में 52 इंच के सीना वाला योग है भव्य एवं शांति पूर्ण कार्यक्रम के आयोजन के लिए सभी कमेटी के सदस्यों को धन्यवाद दिए एवं भारत माता की जय, जय श्री राम के जयघोष के साथ अपना संबोधन को समाप्त किया मौके पर व्यवसाय संघ के अध्यक्ष नीतीश गुप्ता, सचिव नवल गुप्ता, प्रभु गुप्ता, बृजेश गुप्ता, ब्रजेश चन्द्रवंशी,ओम प्रकाश आर्य, वेद प्रकाश आर्य, धर्मेंद्र चौबे, मन उपाध्याय , विजय गुप्ता,रामलाल गुप्ता, दुर्गेश गुप्ता, अजय गुप्ता, रवी कुमार,मंगलेश कुमार, राजू कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे।
Advertisement








Users Today : 14
Total Users : 350162
Views Today : 27
Total views : 503783