रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
रमना थाना क्षेत्र मे लगातार बढ़ रही चोरी और सेंधमारी की घटना की रोकथाम को लेकर रमना थाना पुलिस और प्रबुद्ध नागरिक और व्यवसायियों की बैठक रमना थाना परिसर मे मंगलवार के अप्राह्न संपन्न हुई।मौके पर थाना प्रभारी कृष्ण कुमार कुशवाहा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि थाना क्षेत्र मे शांति स्थापना के सुनियोजित अपराध पर अंकुश लगाने मे स्थानिए लोगो की सहभागिता की आवश्यकता है।लोग पुलिस प्रशासन को सहयोग करें ताकि चोरी,सेंधमारी जैसे नियोजित अपराध पर अंकुश लग सके।उन्होंने संक्षम दुकानदारो प्रबुद्ध नागरिकों को अपने दुकान और प्रतिष्ठान मे सीसीटीवी कैमरा लगाने तथा घरों के बाहर रात मे बल्ब जलाने का अपील किया।वही प्रबुद्ध नागरिको ने रात्री पुलिस गस्त बढ़ने का प्रस्ताव दिया।मौके पर सांसद प्रतिनिधि प्रभात कुमार,सामाजिक कार्यकर्ता अनुज कुमार चंद्रवंशी,शैलेद्र कुमार सिंह,मृत्युजय कुमार सिंह,अजीत कुमार सोनी,बिरंची पासवान,धनंजय गुप्ता,बबलू गुप्ता,मुन्ना प्रसाद,सुनील प्रसाद,अनिल सोनी,त्रिपुरारी सोनी,सुनील प्रसाद,उमेश प्रसाद,धनंजय सोनी,दीपक गुप्ता,मुन्ना सिंह,विश्वजीत कुमार,सोनू सोनी,शंकर चंद्रवंशी, सत्येंद्र कुमार, रवि गुप्ता,सहित कई लोग मौजूद थे
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 32
Total views : 503727