रमना: बहियारखुर्द-सपही रोड मरम्मती कार्य मे अनियमितता को लेकर लोगो मे नाराजगी

रमना(गढ़वा)/राहुल कुमार
करोड़ो रुपए की लागत से बहियार खूर्द मोड़ से सपही तक पीएमजीएसवाई के तहत मरम्मत हो रही सड़क मे विभागीय अधिकारियों की सह पर संवेदक के द्वारा अनियमितता बरते जाने से स्थानिए लोगों मे नाराजगी देखी जा रही है।हलांकि पिछले दिनों स्थानिए लोगो की नाराजगी को देखते हुए आरड्ब्ल्यूडी विभाग के द्वारा सड़क मरम्मति मे अनियमितता का जांच किया गया था।लेकिन परिणाम शून्य रहा।इधर बुधवार को भी सीओं सतीश कुमार सिन्हा के निर्देश पर सहायक अभियंता कुश कुमार केशरी के द्वारा सड़क मरम्मती मे अनियमितता बरते जाने के मामले की जांच की जांच किया गया है।इधर स्थानिए ग्रामीणों मे शामिल बीससूत्री उपाध्यक्ष मंसूर अंसारी,पंसस जमुना सिंह,अजय बैठा,नरेश प्रसाद,सुभान अंसारी,संजीत कुमार टोप्पो,अमरेश उराव,मिठू अंसारी,शब्बू अंसारी सहीत कई लोगों ने नाराजगी जाहीर करते हुए कहा कि सड़क मरम्मति मे बरती जा रही अनियमितता की जांच के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति किया जा रहा है।ग्रामीणों का कहना है कि पंद्रह दिन पूर्व सड़क मरम्ममति की कार्य विवरणी बोर्ड योजना स्थल पर लगाया जाए ताकि यह स्पष्ट हो सके कि सड़क मे क्या क्या कार्य करना है।ग्रामीणो ने कहा कि शहीद भगत सिंह चौक से भागोडीह होते सुखड़ा शिव मंदिर सड़क मरम्मति मे भी संवेदक के द्वारा मरम्मति कार्य पुरा करने के बाद बोर्ड लगाया गया है।अब कालीकरण करने की तैयारी भी आरंभ कर दिया गया गया है।इससे साफ जाहीर होता है कि संवेदक विभागीय सह पर सड़क मरम्मति के नाम पर खानापूर्ति करना चाहता है।ग्रामीणों ने कहा कि समय रहते कार्यविवरणी पटीका नही लगता है या कार्य विवरणी पटीका के आलोक मे सड़क मरम्मति नही होता है तो आंगोलन किया जाएग

Advertisement

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

राशिफल

- Advertisement -spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!