सगमा(गढ़वा)/विनोद मिश्रा
बीते तीन अप्रैल को बिलासपुर बगीचा में पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास के नेतृत्व में लगे जन चौपाल कार्यक्रम में सगमा बीडियो सत्यम कुमार ने अपने ऊपर लगे गंभीर आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि प्रखण्ड में दलाली बंद होने से लोगो द्वारा मुझपर आरोप लगाया गया है।
इस संबंध में बीडीओ सत्यम कुमार ने बताया कि सगमा प्रखण्ड में पहले दलालों का बोल बाला था ।
योजनाओं के नाम पर गरीबों से पैसा की उगाही किया जाता था मगर मेरे कार्यकाल में सभी योजनाओं का लाभ सीधे गरीबो को मिल रहा है इस कारण दलाल किस्म में लोग मुझपर अनाप सनाप आरोप लगाकर मुझे बदनाम करने की कोशिश किया जा रहा है इसी क्रम में तीन अप्रैल को नगर उंटारी प्रखण्ड के बिलासपुर जन चौपाल में पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास के समक्ष मेरे ऊपर योजनाओं में धन उगाही का लगाया गया आरोप पूरी तरह निराधार है ।
Advertisement






Users Today : 38
Total Users : 350131
Views Today : 41
Total views : 503736