भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
थाना क्षेत्र के मकरी बड़का आहार के समीप मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो लोग घायल हो गए। घायलावस्था में दोनों घायलों को परिजन एवं मुखिया पति धनजंय साह एवं ग्रामीण बाला यादव के सहयोग से भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए घायल हेमेंद्र कुमार के भाई धर्मेन्द्र साह ने बताया कि हेमेंद्र कुमार मकरी बड़का आहार के पास अपने घर के बाहर खड़ा था उसी दौरान भवनाथपुर की ओर से आरहे श्यामलाल राम पिता भीखू राम खरौंधी निवासी नशे में धुत मोटरसाइकिल से आकर धक्का मारते हुए गिर गया। जिसके बाद भवनाथपुर अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ डियूटी पर तैनात आयुष डॉक्टर अभिनीत विश्वास ने इलाज किया एवं हेमेंद्र कुमार का गंभीर स्थिती देखते हुए सदर अस्पताल गढ़वा रेफर कर दिया।
Advertisement








Users Today : 35
Total Users : 350128
Views Today : 38
Total views : 503733