भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
थाना क्षेत्र के अरसली दक्षिणी बघमनावा टोला में आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। घटना के बाद सभी आरोपी घर से फरार बताए जा रहे है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बघमनवा निवासी मुजीव अंसारी के 22 वर्षिय पुत्र अजमुलाह अंसारी व उसके चचेरे भाई फिरदौस अंसारी पिता इदरीस अंसारी से आपसी विवाद चल रहा था ।बीती रात्रि लगभग आठ बजे दोनो के बीच गाली गलौज होने के क्रम में फिरदौस ने अजमुलाह अंसारी के ऊपर सीने में छुरा से वार कर घायल कर दिया ।जिसे घायलावस्था में स्वजन व पूर्व मुखिया गोपाल यादव के द्वारा भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थकेन्द्र में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया जहां प्रभारी डॉ दिनेस सिंह के द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया ।
108 एम्बुलेंस से गढ़वा पहुंचते ही अजमुलाह कि मौत हो गई ।शव का पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को दाह संस्कार किया गया । बताया जा रहा है कि मृतक की शादी भी तय हो चुकी थी सादी की सभी तैयारी हो चुकी थी बीस दिन बाद इसी माह में होनी थी सादी ।वन्ही पुलिस को सूचना मिलते है थाना प्रभारी रामेस्वर उपाध्या ने घटना की जानकारी प्राप्त कर त्वरित करवाई में जुट गए व आरोपी को धरपकड़ के लिए घटना स्थल पर पहुँचे परन्तु रात्रि में ही फिरदौस व उसके सभी परिवार के लोग घर से फरार हो गए है ।खबर लिखे जाने तक स्वजनों के द्वारा अभी लिखित आवेदन प्राथमिकी के लिए नही दिया गया है ।
Advertisement








Users Today : 35
Total Users : 350128
Views Today : 38
Total views : 503733