रंका(गढ़वा)/तौहिद आलम
थाना अंतर्गत दौनादाग के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 343 पर एक ट्रक में शार्ट सर्किट होने के कारण संध्या 3:30 बजे भीषण आग लग गई। रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रारंभिक प्रयास किया। उन्हें लगा कि आग उनके काबू से बाहर होते जा रहा है तो तत्परता दिखाते हुए तत्काल अग्निशामक वाहन को बुलाकर आग को बुझाया गया। ट्रक में मुर्गी का दाना लदा हुआ था, जो आधा से अधिक जल चुका है। इस विषय में रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि गाड़ी में मुर्गी दाना लोड था, जो अंबिकापुर से मुजफ्फरपुर जा रहा था। जैसे ही गाड़ी रंका शहर में पहुंची तो अचानक शॉर्ट सर्किट होने के कारण गाड़ी में आग लग गई। चालक को इसकी जानकारी होते ही चालक ने अपनी जान पर खेलकर साहस दिखाते हुए जलती हुई गाड़ी को शहर से 1 किलोमीटर दूर ले जाकर किनारे खड़ा कर गाड़ी से छलांग लगा लिया। चालक का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंका में किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि चालक साहस दिखाते हुए गाड़ी को शहर से बाहर ले लाया नहीं तो बहुत बड़ी दुर्घटना घट सकती थी।
Advertisement








Users Today : 36
Total Users : 350129
Views Today : 39
Total views : 503734