विशुनपुरा(गढ़वा)/राजू सिंह

पुलिस ने तस्करी के लिए ले जा रहे 17 मवेशियों को पकड़ कर ग्रामीणों के जिम्मे सौप दिया है। मामला मंगलवार रात्रि की है।
जानकारी के अनुसार विशुनपुरा पुलिस को मवेशी तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर ओढेया गांव के पश्चिम साइड पहाड़ी के पास पातो जाने वाली कच्ची रास्ते मे छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान ओढेया की ओर आ रहे 17 बैल को पकड़ने में सफलता हासिल किया। हालांकि इस दौरान पुलिस को देखते ही तस्कर भागने में कामयाब रहे।

विशुनपुरा थाना एएसआई निरंजन कुमार ने मंगलवार की रात्रि में ही पकड़े गए 17 मवेशियों को ओढेया गांव के ग्रामीणों को सौंप दिया। वही बुधवार की सुबह पुलिस ने ग्रामीणों से आधार कार्ड लेकर 17 बैल को वितरण कर दिया गया।
इस संबंध में प्रभारी थाना प्रभारी निमिर हेस्सा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तस्करी के लिए ले जा रहे 17 मवेशी बैल को पकड़ा गया है। सभी मवेशियों को ग्रामीणों के जिम्मे पर वितरण कर दिया गया है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement








Users Today : 10
Total Users : 349318
Views Today : 11
Total views : 502575