भवनाथपुर(गढ़वा)/जुल्फिकार
थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के सिंदुरिया पंचायत के रेलवे कॉलोनी से महुवा शराब बनाने के उपकरण व 40कीलो महुवा जावा को नष्ट किया, जबकि घर के सदस्य मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए ।इस बिषय में थाना प्रभारी रामेश्वर उपाध्याय ने बताया कि क्षेत्र में अवैध रूप से बनाये जा रहे महुवा शराब के खिलाफ आगे भी करवाई जारी रहेगी।लोग निर्भीक होकर अवैध शराब बनाने वालों की खबर पुलिस को दे वैसे लोंगो के ऊपर अविलम्ब करवाई की जाएगी। छापामारी दल में एसआई सहदेव साह और पुलिस जवान थे।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 32
Total views : 503727