रमना (गढ़वा)/राहुल कुमार
रमना प्रखंड मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों मे बढ़ती गर्मी और पेयजल संकट को देखते हुए रमना के व्यवसायी सक्रिय हो गए है। राहगिरों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए पनशाला की स्थापना करने लगे है।सर्वेश्वरी चौक के समीप व्यवसायी सुनिल कुमार गुप्ता के द्वारा स्थापित पनशाला का उद्घाटन झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक निशा सिंह के द्वारा रागगिरों को पानी पिला कर किया गया जबकि रमना बस स्टाप के समीप व्यसायी रविशंकर गुप्ता उर्फ बब्लू के द्वारा पनशाना का स्थापना किया गया। इस मौके पर मुखिया दुलारी देवी,प्रभात कुमार,रोहित वर्मा,रिशु कुमार, यमुना सोनी, चन्दन मेहता, अनिल दास, गुड्डू गुप्ता, अरुण कुमार,टूनटून सोनी सहित कई लोग मौजूद थे
Advertisement