धुरकी(गढ़वा)/बेलाल अंसारी
माननीय न्यायलय के निर्देश पर वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देशानुसार धुरकी थाना प्रभारी सदानंद कुमार अपने दल बल के साथ बुधवार को एक नामजद आरोपी के घर ढोल बाजे के साथ आत्मसमर्पण करने हेतु विधिवत रूप से इश्तेहार चिपकाया है। इस संबंध में थाना प्रभारी सदानंद कुमार ने जानकारी बताया की धुरकी थाना क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों में लगे लोगों को जेजेएमपी संगठन के नाम से धमकी देने के प्राथमिक अभियुक्त छोटेलाल यादव पिता रामबृक्ष उर्फ रामगति यादव ग्राम डोल थाना चिनिया जिला गढ़वा के विरुद्ध धुरकी थाना कांड संख्या 52/22 दिनांक 14/06/2022 धारा 385/506 भा०द०वी० एवम् 17 सीएलए एक्ट तहत मामला दर्ज है।आरोपी काफी दिनों से फरार चल रहा है। फरार चल रहे प्राथमिक अभियुक्त के घर पुलिस ने विधिवत रूप से इश्तेहार चिपका कर चेतावनी दिया गया की न्यायलय अथवा पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण करे, अन्यथा कुर्की जब्ती की कारवाई की जाएगी।
Advertisement







Users Today : 30
Total Users : 350123
Views Today : 32
Total views : 503727